मेयर ने केंद्र सरकार से सभी स्मारकों को बंद करने की मांग

आगरा 
मेयर ने केंद्र सरकार से सभी स्मारकों को बंद करने की मांग,
विदेश यात्रा पर भी ना जाए आगरा वासी 
आगरा के 6 लोगों मैं कोरोना वायरस को लेकर भेजे गए थे सैंपल 6 में से 5 लोगों की पॉजिटिव आई है रिपोर्ट कोरोना वायरस से अफेक्टेड के लोग जहां-जहां गए आगरा में वहां कीटनाशक दवा छिड़कने के दिए निर्देश सार्वजनिक स्थल चौराहों, पार्क और स्मारकों के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नगर निगम कराएगा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव।जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद आगरा के सभी स्कूल भी कर सकते हैं बंद कोरोना वायरस को लेकर लोगों में फैली हुई है अफवाह।